Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

मेघवालों का गौरवशाली इतिहास यहाँ पढ़े

हमारा अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है । मेघवाल क्षत्रियोत्पन्न हिंदू-धर्म की एक जाति   नहीं   है बल्कि मेघवंश क्षत्रिय वंश रहा है ! हड़प्पा कालीन सभ्यता के उत्खनन में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हो चुके हैं कि मेघवाल ही पुराप्रागैतिहासिक काल में शासक(क्षत्रिय) थे !   विस्मित न हो , आर्यों नें उन्हें पराजित किया और उनके सब राजसी ठाट-बाट और वैभव छीन लिए । बुरा हो उन आर्यों का , जिन्होंने हमें क्षुद्र-वर्ण में धकेल दिया ! हमारी हीनता की जड़ें हमें हिंदू धर्म में विलीन करने की प्रक्रिया में सन्निहित रही है। इस प्रकार सर्वप्रथम मेघवाल ही क्षत्रिय थे ! मेघवालों के बाद ये तथाकथित ‘ क्षत्रिय ’ अस्तित्व में आए । चूँकि ‘ बाप ही बेटों से बड़ा और महान् होता है ’ अत: हमारे पूर्वज (वर्तमान सन्दर्भ मेंहम ) इन तथाकथित ‘ क्षत्रियों ’ से महान् माने जाएँगे ! अत: समस्त धर्म हमारे ही ‘ वंशजों ’ द्वारा उत्पन्न हुए हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं ! यदि कनिष्क वासुदेव ,  मिनांडर ,  भद्र मेघ ,  शिव मेघ , वासिठ मेघ आदि पुरातात्विक अभिलेखांकन व मुद्राएँ न मिलतीं ,  तो इतनी अत्यल्प ज...

ताराराम गौतम- संघर्ष का दूसरा नाम

द्वितीय विश्व युद्ध ( 1939-1945) में पराधीन भारत में ब्रिटिश भारतीय सेना में बतौर एक   सैनिक के रूप में बर्मा कैम्पेन में भाग लेकर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के श्री धर्माजी मेघ 23 अप्रैल 1947 को सेवा निवृत होकर वापस आये और पाली देवी से विवाह किया। उनके घर में चौथी संतान के रूप में श्री ताराराम जी का जन्म हुआ। धर्माजी के परिवार के लोग सामंतशाही और बेगारी के विरुद्ध संघर्षरत रहे। धर्माजी का शिक्षा के प्रति बहुत लगाव था। अतः उन्होंने अपनी संतान को पढाने का संकल्प लिया और पुत्र ताराराम को उच्च   शिक्षा दिलाई। श्री ताराराम जी की स्कूली शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हुई। वे बचपन से ही होनहार और प्रतिभाशाली थे। अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल रहते। सह शैक्षिक गतिविधियों में भी आपका योगदान उल्लेखनीय रहा। विद्यार्थी जीवन में स्काउट गाइड और एनसीसी के प्रतिभागी रहे। हाई स्कूल में वे तहसील स्तर पर प्रथम रहे। उन्हें जिलाधीश कार्यालय द्वारा 500/ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। एक सैनिक का पुत्र होने के नाते सरकार से उन्हें सैनिक छात्रवृति भी मिलती रही। तत्कालीन जोधपुर विश...

दलित समाज ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बायतु नरपत कोडेसा बायतु बायतु मुख्यालय पर सोमवार को  बायतु, बाटाडू  व भीमड़ा के  दलित समाज के लोगो ने बायतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे कि जालौर जिला के आडवाड़ा गांव में आपेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर मेघवाल समाज के लोगों पर व  संत शंभुनाथ सैलानी ,चंचल नाथ मठ बाड़मेर के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की एवं समाज के लोगों के साथ मारपीट करने पर समस्त मेघवाल समाज बायतु बाटाडू  व भीमड़ा के द्वारा  बायतु उपखण्ड अधिकारी  को निंदनीय घटना बता कर ज्ञापन देते हुए तथा तुरंत मुलजिमों पर उचित  कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर दलित समाज के सम्पतराज कोडेचा भीमड़ा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बायतु, नरसिंगाराम चवदहिया पूर्व जिला परिषद सदस्य, रमेश झाख उपप्रधान बायतु, नरपत कोडेचा बायतु भाजयुमो मंडल मंत्री बायतु, कानाराम पंवार बाटाडू,ओमाराम बारुपाल सिंगोडिया, घमंडाराम देवपाल सींगोडिया, खेमा राम देवपाल सींगोडिया, रेवन्तराम देवपाल सींगोडिया, गिरधारी राम, नरेश पवार बाटाडू, आसुराम पूर्व सरपंच सींगोडिया, मोटाराम...

दलित अधिकार केऩ्द्र जयपुर की टीम ने जालोर पहुंचकर जायजा लिया

#आडवाडा_मंदिर_प्रकरण दलित अधिकार केंद्र राजस्थान जयपुर की टीम मे मुख्यकार्यकारी पी.एम.मीमरोठ , चन्दालाल बैरवा , एन . के. राजा , इंदिरा सोलंकी सहित  ने आज आडवाडा गांव का दौरा किया | वहां पर बहुजन समाज के महंत सहित ग्रामीणों पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हुई जानलेवा हमले के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया | वहां से यह टीम जालोर स्थित चंचल प्राग धुणे पर पहुंची | धुणे पर एक शिष्ट मंडल ने दरियाईनाथ जी महाराज के सानिध्य मे हमले मे घायल हुये लोगो के हाल चाल जान उनकी बात सुनी गई | इस अवसर पर दानाराम बोस तीखी ने टीम को आडवाडा घटना क्रम की सम्पुर्ण जानकारी से अवगत करवाते हुए अपने फैक्ट प्रस्तुत किये | बैठक मे टीम को भगवानाराम माण्डवला ने जालोर जिले मे वर्तमान मे बहुजन , मुलनिवासियो पर पिछले दो महिने मे हुए कुल आठ मुकदमे मे विस्तृत जानकारी दी | #बागोडा मे डा.भीमराव अम्बेडकर सर्कल #रटुजा का सुप्रिया प्रकरण #माण्डवला बंदोली प्रकरण #चुंडा का बंदोली प्रकरण #सांफाडा मे बारात पर हमला #रेवतडा मे हेमंत मेघवाल से नंगे हाथो गंदी नाली सफाई #आडवाडा प्रकरण #रुपावटी आब...

जालोर प्रकरण को लेकर राष्ट्रिय स्तर से उठी मांग, चार गिरफ्तार

दलितों पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार -कार्रवाई को लेकर राष्ट्रिय स्तर से उठी मांग -प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने जाना हाल -जालोर दलित विधायक अमृता मेघवाल ने साधी चुप्पी -जालोर से इन्द्र बारुपाल के साथ जेताराम परिहार मो, 9413292488 बाड़मेर। जालोर जिले के आड़वाड़ा ग्राम में पिछले दिनों महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा में शरिक होने गए दलितों एवं साथ मे दलित समाज के महात्मा श्री श्री 1008 श्री शम्भूनाथ जी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर के गादीपति के साथ हुई धक्का मुक्की एवं लाठियों से कायराना हमले को लेकर सर्व प्रथम दोषियो पर कार्रवाई करने को लेकर जिले भर से आवाज उठी जो अभी थमने का नाम नही ले रही है। मामले को लेकर पूरे प्रदेश सहित देश के विभिन्न अलग अलग राज्यो से दलितो पर किये गए कायराना हमले को लेकर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। वही उधर पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए चार आरोपी छगन देवासी, मुकन्द सिंह, चेतराम पुरोहित, विजय सिंह को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास ...

मानसिक प्रताड़ना से रविन्द्र मेघवाल ने की आत्महत्या

#एक_और_रोहित_वैमुला #मृतक रविन्द्र कुमार पुत्र मुकनाराम मेघवाल गांव रुपावटी खुर्द तहसिल रानीवाडा जिला जालोर नर्सिंग स्टुडेंट तृतीय वर्ष संसथान - सरोजपाल महरोत्रा ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज तलेटी आबुरोड ( सिरोही) कारण -डोनेशन और फीस के लिए मानसिक रुप से परेशान करना | आरोपी - कॉलेज प्रशासक प्रताप मिण और प्रिंसिपल मैडम गीता वेणु गोपाल पर FIR सबुत _ सुसाईड नोट मृतक ने सुसाइट नोट में लिखा ये- गुड बाय, मैं जिंदगी में कोई भी प्रोबल्म आए कभी हार नहीं मानू, पर प्रीसिंपल मुझको परेशान कर रही हैं, जो मैं सहन नहीं कर सकता हूं. बस आई लव यू पापजी, आईलव यू मम्मीजी, आई लवयू रोहित मेरे छोटे भाई, आई लव यू राजू. मोहित और सजंय मैं बहुत परेशान हूं अपने कॉलेज की प्रिसिंपल मैम की वजह से. मेरा रिजल्ट आया सेकण्ड इयर का, तो प्रिसिंपल बोलती हैं तुम कैसे पास होते हो मैं भी देखती हूं और में फेल हो गया. जब मैं वापस सेकंड इयर का एग्जाम देने गया उससे एक दिन पहले प्रिसिंपल ने बोला की मैं तुम्हें बरबाद कर दूंगी. मैंने बोला कि मैम आप मुझे बहुत परेशान कर रहे हो, तो उनसे बोला कि मैं मर जाऊंगा. इसके बाद उन...

बायतु बाइक भिड़ंत हादसा

बायतू दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत दो बाइक सवार हुए घायल एक बाइक सवार हुआ गंभीर घायल गंभीर घायल को बाड़मेर किया रेफर भुरटिया गाँव की घटना दोनों बाइक सवार मौके से हुए फरार घायल युवक गणेश खोथ,धनाराम मेघवाल भुरटिया के है निवासी धनाराम मेघवाल है गंभीर घायल नागाणा पुलिस थाना क्षेत्र का मामला

वीर राजाराम कडेला का बलिदान दिवस आज

मारवाड़ का अमर शहीद "मेघवीर "राजाराम जी कडेला मेघवाल पिता मोहणसी जी व माता का नाम केसर जिन्होंने 12 मई 1459 वार शनिवार जोधपुर किले की नींव मे बलिदान दिया| " दियो ब-ितसो राजाराम ,जद मण्डियो मेहराण | उचनीत रै कारणै, ना राख्यो नाम निशाण || ना राख्यो नाम निशाण, जोधाणो बेरंग लागे | ना छतरी ना मूरत ज्यारी, गढ मेहराणे आगे || रणबेंका राठोेैड क्यू , भूल्या थे अहसाण | दियो ब-तीसो राजाराम, जद मण्डियो मेहराण || शेर नर राजाराम मेघवाल भी जोधपुर नरेशो के हित के लिए बलिदान हो गए थे !मोर की पुंछ के आकर !वाले जोधपुर किले की नीव जब सिंध के ब्राह्मण ज्योतिषी गनपत ने राव जोधाजी के हाथ से वि ० स० 1516 में रखवाई गई तब उस नीव में मेघवंशी राजाराम जेठ सुदी 11 शनिवार (इ ० सन 1459 दिनाक 12 मई ) को जीवित चुने गए क्यों की राजपूतो में यह एक विश्वास चला आ रहा था की यदि किले की नीव में कोई जीवित पुरुष गाडा जाये तो वह किला उनके बनाने वालो के अधिकार में सदा अभय रहेगा !इसी विचार से किले की नीव में राजाराम (राजिया )गोत्र कडेला मेघवंशी को जीवित गाडा गया था ! उसके उअपर खजाना और नक्कार खा...

आड़वाड़ा में दलितों की पिटाई प्रकरण को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन

- आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अल्टीमेंटम, अन्यथा होगा देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन -दलितों पर हो रहे अत्याचार का तमाशा देख रही है विधायक अमृता मेघवाल -सेकड़ो लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन -जालोर से इन्द्र बारुपाल के साथ जेताराम परिहार बाड़मेर/जालोर। जालोर जिले के आड़वाड़ा कस्बे के महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुए दलितों पर प्राण घातक हमले को लेकर देशभर के दलित समुदायों सहित अन्य समुदायों में भारी रोष व्याप्त है। दलितों पर हुए कायराना प्राण घातक हमले को लेकर तीसरे दिन हजारो की संख्या में दलितों सहित सर्व जातीय समुदाय के लोगो में कलेक्ट्रेट पर आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर दोषियो पर कार्रवाई करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री को घेरा- आडवाडा कस्बे में हुए दलितों पर कायराना हमले को लेकर जिले भर सहित पूरे देश में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर गुरूवार को जिले के दौरे पर आई जिला प्रभारी मंत्री कमसा मेघवाल को प्रदर्शनकारियों ने घेरा और दोषियो पर कानूनी कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं के रोकथाम  के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। ...

संतो औऱ समाज के लोगों पर हमले के विरोध में बैठक का आयोजन

आज दिनाक 11:05:2017 को रणजीत आश्रम बालोतरा मे संत श्री अमृत राम जी महाराज के सानिध्य मे बेठक का आयोजन रखा गया ज़िसमे जालोर ज़िले के आडवाडा गाव मे नवनिर्मित मांदिर मे बाड़मेर के चंचल पराग मठ महंत श्री  शंभूनाथ नाथ जी सेलानी एवं उनके साथ गये लोगो के साथ जातिय मानसिकता से ग्रसित लोगो द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार जातिगत गाली गलोच व् मारपिट को लेकर चर्चा कर कल दिनाक 12;05;2017 शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे रणजीत आश्रम से उपखण्ड कार्यालय तक रेली के रूप मे महामहीम राज्यपाल के नाम ग्यापन सोपा ज़ायेगा। यह जानकारी हुकमाराम राठौड,महामंत्री, राजस्थान मेघवाल समाज ने दी।

समाज की इस पहल में हर आदमी अपना योगदान जरुर देवे

मैं आज सार्वजनिक रूप से प्रतिज्ञा करता हूँ की किसी भी ऐसे स्थल, समारोह, कार्यक्रम या ऐसी ही कोई जगह नहीं जाऊंगा ना ही मन में इच्छा करूँगा, जहाँ मुझे या मेरे समाज के लोगों को इज्जत नहीं दी जाती हो या जहाँ जाने से मेरे ओर मेरे समाज के लोगों को जलील होना पड़े. मै यह प्रतिज्ञा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ. मै समाज को ऊँचा उठाने के लिए स्वयं को सक्षम बनाऊंगा तथा साथ ही समाज बंधुओ को भी इस हेतु प्रेरित करूँगा. धन्यवाद   किसी भी निंदनीय घटना को घटित होने को रोकने, समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यक्ति में स्वयं का आत्मसम्मान जरुरी है. यह तभी हो सकता है जब वह स्वयं खुद को इसके योग्य माने. इसी क्रम में आपको यह आत्मसम्मान हेतु प्रतिज्ञा पत्रक भेजा जा रहा है, अपने गर्व को बनाये रखने के लिए आप इसे जरुर भरे और अपने समाज बंधुओ से जरुर भरवाएं. आप यह आत्मसम्मान का प्रतिज्ञा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है जिसके लिए आपको  निचे लिंक दिया जा रहा है इसे ओपन कर भरे और समाज हित में सहयोग करे. https://goo.gl/forms/GNtrRBRbUgDxiGS 92 इसके अलावा आप सादे पेज पर यह प्रतिज्ञा लिखकर भी हमें man...