मैं आज
सार्वजनिक रूप से प्रतिज्ञा करता हूँ की किसी भी ऐसे स्थल, समारोह, कार्यक्रम या
ऐसी ही कोई जगह नहीं जाऊंगा ना ही मन में इच्छा करूँगा, जहाँ मुझे या मेरे समाज के
लोगों को इज्जत नहीं दी जाती हो या जहाँ जाने से मेरे ओर मेरे समाज के लोगों को
जलील होना पड़े.
मै यह
प्रतिज्ञा करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ. मै समाज को ऊँचा उठाने के लिए स्वयं को
सक्षम बनाऊंगा तथा साथ ही समाज बंधुओ को भी इस हेतु प्रेरित करूँगा.
धन्यवाद
किसी भी
निंदनीय घटना को घटित होने को रोकने, समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यक्ति में
स्वयं का आत्मसम्मान जरुरी है. यह तभी हो सकता है जब वह स्वयं खुद को इसके योग्य
माने. इसी क्रम में आपको यह आत्मसम्मान हेतु प्रतिज्ञा पत्रक भेजा जा रहा है, अपने
गर्व को बनाये रखने के लिए आप इसे जरुर भरे और अपने समाज बंधुओ से जरुर भरवाएं.
आप यह आत्मसम्मान
का प्रतिज्ञा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है जिसके लिए आपको निचे लिंक दिया जा रहा है इसे ओपन कर भरे और
समाज हित में सहयोग करे.
अगर आप मेल नहीं कर
सकते तो 8952074222 नम्बरों पर आप आपके द्वारा लिखी गयी प्रतिज्ञा
का फोटो लेकर व्हाट्स एप्प मेसेज करे.
आप यह प्रतिज्ञा
समाजहित में फेसबुक पर व्हाट्स एप्प पर भी फैलाये जिससे ज्यादा से जागरूकता आये.
आप चाहे नौकरी
करते हो या मजदूरी, किसी बड़े पद पर हो या सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हो, मगर
मेघवाल हो तो यह प्रतिज्ञा पत्र जरुर भरे.
- समाज हित में एक कदम आप भी बढ़ाये
Comments
Post a Comment