लिंगानुपात के मामले में चुरु जिले की सबसे पिछड़ी तहसील राजगढ़ के गांव कालाना ताल के अनपढ़ कृष्ण मेघवाल ने आज उन तुच्छ मानसिकता वाले लोगों को आइना दिखाया है, जो बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं। कृष्ण एक दिहाड़ी मजदूर है, आज से 8 वर्ष पहले उसके घर में सोनिया का जन्म हुआ । बेटी के बड़ा होने पर पिता कृष्ण ने महसूस किया क़ि सोनिया सामान्य बच्चों की तरह ना तो खेल पाती है ,ना ही उसका विकास हो रहा है क्योंकि वह हृदय की जन्मजात बीमारी से ग्रसित थी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के राजकीय विद्यालय कालना पहुँचने पर इस बच्ची को यह बीमारी होने का पता चला! इस बच्ची का 1.5 लाख का निःशुल्क ऑपरेशन rbsk में सम्भव था किन्तु जयपुर में प्रतीक्षा सूची लम्बी थी ,ऊपर से कृष्ण प्रतिदिन राजगढ़ आकर भवन निर्माण की दिहाड़ी करके अपना गुजारा करता था | परन्तु आज से 2 माह पूर्व ही कृष्ण ने ठान लिया कि वह बच्ची का तत्काल ऑपरेशन करवाकर ही रहेगा । तब मेरे निवेदन पर SDM राजगढ़ ने इस परिवार को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़ा! कृष्ण बच्ची को लेकर दो बार जयपुर भी गया परन्तु इस योजना से जुड़े किसी अस्पताल में यह ऑपरेशन सम्भव नहीं था! एक बार पुनः हताशा का समय था ,किन्तु कृष्ण ने हार नहीं मानी। पिछले एक माह में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब कृष्ण ने हॉस्पिटल में फोन कर बच्ची के ऑपरेशन की तारीख ना पूछी हो,और भगवान ने भी आखिर सुनी व 9 जून को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन हुआ,बच्ची अब स्वस्थ है!
हो सकता है पिछले छः दिनों से जयपुर में बच्ची का ईलाज करवा रहे कृष्ण के घर कालानाताल में चूल्हा ना जला हो,कृष्ण ने भी खाना ना खाया हो परन्तु उसका हौसला नहीं टूटा ..... वह आज सबसे अमीर है क्योंकि सोनिया ने कहा है
"पापा आप ग्रेट हो"
ऐसे पिता को दिल से सलाम!!!!
Comments
Post a Comment