शेखावाटी अंचली के कांवट कस्बे में एक महिला ने
गरीबों के लिए अपनी जमीन दे दी। वजह उनका सही और अच्छी जगह इलाज होना। कस्बे की इस
महिला को जब पीएचसी की जर्जर हालत के चलते यहां आ रहे मरीजों की हालत पता चली तो
उनसे रहा न गया और उन्होंने अपनी पांच बीघा जमीन अस्पताल बनाने के लिए दे दी।
कांवट के निकटवर्ती गांव भादवाड़ी निवासी गरीब
परिवार की एक महिला ने सरकारी अस्पताल को अपनी 5 बीघा
जमीन दान कर अनूठी मिसाल कायम की है। भादवाड़ी गांव में फिलहाल पीएचसी का संचालन
हो रहा है। अस्पताल का भवन काफी जर्जर है, जहां
स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं हैं। खासकर महिलाओं को प्रसव के लिए दूसरे
अस्पतालों में जाना पड़ता है। अव्यवस्थाओं की वजह से रात में डॉक्टर भी अस्पताल
में नहीं रुकते हैं।
ईंट-भट्टों
पर मजदूरी करता है परिवार
55
साल की बिमला देवी
के चार बेटे व दो बेटियां हैं। इनके तीन बेटे दूसरे राज्यों में मार्बल का काम
करते हैं। ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने वाली बिमला फिलहाल नरेगा में काम कर रही है।
हर किसी ने सराहा
गरीबों
की पीड़ा को देखते हुए मेघवाल समुदाय की बिमला देवी पत्नी जगदीश प्रसाद बलाई ने
खुद की 5 बीघा जमीन को दान करने का निर्णय लिया। गुरुवार
को अस्पताल प्रभारी डॉ. कृष्णकांत शर्मा को बिमला देवी ने ग्रामीणों की मौजूदगी
में जमीन का दस्तावेज सौंपा। इस मौके पर ग्राम पंचायत और अस्पताल प्रशासन ने बिमला
देवी व पति जगदीश प्रसाद को सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment