पचपदरा के निकट बागुंडी गाँव में एक डम्पर के नीचे कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गयी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासी डम्पर जेक चड़ा रहा था उसी वक्क डम्पर चालक ने डम्पर को चालू कर दिया. जिससे कुचल जाने से खलासी सूजाराम पुत्र हराराम मेघवाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना की जानकारी
मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी. डम्पर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा दिया है. वही पुलिस द्वारा जाँच के दौरान अलग अलग लोगों से लिए गये बयानों से हत्या का अंदेशा बढ़ता जा रहा है. पचपदरा थानाअधिकारी ने परिवार वालों को मामले की पूरी जाँच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
Comments
Post a Comment