दलितों पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार
-कार्रवाई को लेकर राष्ट्रिय स्तर से उठी मांग
-प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने जाना हाल
-जालोर दलित विधायक अमृता मेघवाल ने साधी चुप्पी
-जालोर से इन्द्र बारुपाल के साथ जेताराम परिहार मो, 9413292488
बाड़मेर। जालोर जिले के आड़वाड़ा ग्राम में पिछले दिनों महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा में शरिक होने गए दलितों एवं साथ मे दलित समाज के महात्मा श्री श्री 1008 श्री शम्भूनाथ जी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर के गादीपति के साथ हुई धक्का मुक्की एवं लाठियों से कायराना हमले को लेकर सर्व प्रथम दोषियो पर कार्रवाई करने को लेकर जिले भर से आवाज उठी जो अभी थमने का नाम नही ले रही है। मामले को लेकर पूरे प्रदेश सहित देश के विभिन्न अलग अलग राज्यो से दलितो पर किये गए कायराना हमले को लेकर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। वही उधर पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए चार आरोपी छगन देवासी, मुकन्द सिंह, चेतराम पुरोहित, विजय सिंह को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
देश भर से उठ रही है कार्रवाई की मांग-
आड़वाड़ा कस्बे में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलितो पर हुए कायराना हमले को लेकर राजस्थान प्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने को लेकर जगह जगह ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग उठ रही है।
बाड़मेर, चोहटन विधायक सहित यूआईटी चेयरमैन पहुंचे नाथजी का हाल जानने-
जालोर जिले के आड़वाड़ा ग्राम में सवर्णो द्वारा दलितो एवं बाड़मेर चंचल प्राग मठ के गादीपति श्री श्री 1008 श्री शंभुनाथ जी महाराज पर कायराना हमला कर दलितों को लहुलुहाना करने एवं गंभीर चोटिल व प्राण घातक हमले को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चोहटन विधायक तरुण राय कागा, यूआईटी चेयरमैन प्रियंका चैधरी सहित कई जनप्रतिनिधियो ने बाड़मेर स्थित मठ पहुंचकर नाथजी का हालचाल जाना और दोषियो पर आवश्यक कार्रवाई करने एवं मामले को सरकार तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भी दूरभाष पूछा हाल-
आड़वाड़ा ग्राम में महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलित साधू और दलितों पर हुए कायराना हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने चंचल प्राग मठ के मठाधीश शम्भूनाथ जी से दूरभाष पर बात कर उनका हाल जाना और दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करवाने एवं भविष्य में ऐसे मामलो की पुनरावर्ती नही होने का आश्वाशन दिया।
जालोर विधायक ने चुप्पी साधी-
जालोर जिले के आड़वाड ग्राम में हुए मामले को लेकर देशभर से हमलावर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई जा रही है। वही प्रदेश के दलित नेता और जनप्रतिनिधि दलित साधु सहित पीड़ित दलितों का हाल जान कर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दे रहे है लेकिन उधर जालोर जिले के ही स्थानीय दलित विधायक अमृता मेघवाल इस मामले में दलितों का साथ देना तो दूर दलित साधू और पीड़ित दलितों का हाल चाल जानना भी मुनासिब नही समझ रहे है।
सोशल प्लेटफॉर्म पर जालोर विधायक का विरोध, विधायक पति दिखा रहे है आइना-
जिले के आड़वाड़ा ग्राम में दलितों के साथ हुए प्राण घातक हमले को लेकर विधायक अमृता मेघवाल की चुप्पी को लेकर दलित समुदाय द्वारा सोशल प्लेटफॉर्मो पर जालोर विधायक का विरोध करना शुरू किया तो विधायक पति ने भी फेसबुक,व्हाट्सअप जैसी साइटो पर उनके विरोधियो को ब्लॉक कर उनसे पीछा छुड़वाने का अजीब अजीब तरीका अपना रहे है। जनता की माने तो विधायक पति चाहे अपनी नाकामियां छुपाने के लिए सोशल साइटो पर भले ही ब्लॉक कर दे लेकिन जनता उनकी नाकामियों को जमीनी स्तर पर ले जायेंगे।
सोशल साइटो पर ब्लॉक करके छुपायेंगे नाकामियां-
जालोर विधायक अमृता मेघवाल के विरोध में हर सोशल साइटो पर विरोध हो रहा है। जनता जब विधायक की नाकामियों को उजागर करते है तो विधायक पति बाबूलाल उनको ब्लॉक कर देता है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर विधायक पति महोदय आपकी नाकामियां छुपाने के लिए सोशल प्लेटफॉर्मो पर कितने लोगो को ब्लॉक करते रहेंगे। आखिर आपकी नाकामियों के चलते चुनावो में जनता के जबाव से आपकी चारी मनोकामनाए धरी रह जायेगी।
आड़वाडा मामले को लेकर विरोध तेज-
जालोर जिले के आडवाड़ा ग्राम में दलितों पर किये प्राण घातक हमले को लेकर प्रदेश भर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से दोषियो पर कार्रवाई को लेकर मांग उठ रही है।
आडवाड़ा ग्रामीणों ने बताया हम निर्दोष-
आडवाड़ा ग्राम में महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलित व सवर्णो के बीच हुए मामले को लेकर स्वर्ण समाज ने भी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि हम निर्दोष है दलितो के कुछ लोगो द्वारा हमे ग्रामवासियो को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे है।
-कार्रवाई को लेकर राष्ट्रिय स्तर से उठी मांग
-प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने जाना हाल
-जालोर दलित विधायक अमृता मेघवाल ने साधी चुप्पी
-जालोर से इन्द्र बारुपाल के साथ जेताराम परिहार मो, 9413292488
बाड़मेर। जालोर जिले के आड़वाड़ा ग्राम में पिछले दिनों महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा में शरिक होने गए दलितों एवं साथ मे दलित समाज के महात्मा श्री श्री 1008 श्री शम्भूनाथ जी महाराज चंचल प्राग मठ बाड़मेर के गादीपति के साथ हुई धक्का मुक्की एवं लाठियों से कायराना हमले को लेकर सर्व प्रथम दोषियो पर कार्रवाई करने को लेकर जिले भर से आवाज उठी जो अभी थमने का नाम नही ले रही है। मामले को लेकर पूरे प्रदेश सहित देश के विभिन्न अलग अलग राज्यो से दलितो पर किये गए कायराना हमले को लेकर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। वही उधर पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए चार आरोपी छगन देवासी, मुकन्द सिंह, चेतराम पुरोहित, विजय सिंह को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर जगह-जगह दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
देश भर से उठ रही है कार्रवाई की मांग-
आड़वाड़ा कस्बे में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलितो पर हुए कायराना हमले को लेकर राजस्थान प्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने को लेकर जगह जगह ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग उठ रही है।
बाड़मेर, चोहटन विधायक सहित यूआईटी चेयरमैन पहुंचे नाथजी का हाल जानने-
जालोर जिले के आड़वाड़ा ग्राम में सवर्णो द्वारा दलितो एवं बाड़मेर चंचल प्राग मठ के गादीपति श्री श्री 1008 श्री शंभुनाथ जी महाराज पर कायराना हमला कर दलितों को लहुलुहाना करने एवं गंभीर चोटिल व प्राण घातक हमले को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चोहटन विधायक तरुण राय कागा, यूआईटी चेयरमैन प्रियंका चैधरी सहित कई जनप्रतिनिधियो ने बाड़मेर स्थित मठ पहुंचकर नाथजी का हालचाल जाना और दोषियो पर आवश्यक कार्रवाई करने एवं मामले को सरकार तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भी दूरभाष पूछा हाल-
आड़वाड़ा ग्राम में महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलित साधू और दलितों पर हुए कायराना हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने चंचल प्राग मठ के मठाधीश शम्भूनाथ जी से दूरभाष पर बात कर उनका हाल जाना और दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करवाने एवं भविष्य में ऐसे मामलो की पुनरावर्ती नही होने का आश्वाशन दिया।
जालोर विधायक ने चुप्पी साधी-
जालोर जिले के आड़वाड ग्राम में हुए मामले को लेकर देशभर से हमलावर दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई जा रही है। वही प्रदेश के दलित नेता और जनप्रतिनिधि दलित साधु सहित पीड़ित दलितों का हाल जान कर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दे रहे है लेकिन उधर जालोर जिले के ही स्थानीय दलित विधायक अमृता मेघवाल इस मामले में दलितों का साथ देना तो दूर दलित साधू और पीड़ित दलितों का हाल चाल जानना भी मुनासिब नही समझ रहे है।
सोशल प्लेटफॉर्म पर जालोर विधायक का विरोध, विधायक पति दिखा रहे है आइना-
जिले के आड़वाड़ा ग्राम में दलितों के साथ हुए प्राण घातक हमले को लेकर विधायक अमृता मेघवाल की चुप्पी को लेकर दलित समुदाय द्वारा सोशल प्लेटफॉर्मो पर जालोर विधायक का विरोध करना शुरू किया तो विधायक पति ने भी फेसबुक,व्हाट्सअप जैसी साइटो पर उनके विरोधियो को ब्लॉक कर उनसे पीछा छुड़वाने का अजीब अजीब तरीका अपना रहे है। जनता की माने तो विधायक पति चाहे अपनी नाकामियां छुपाने के लिए सोशल साइटो पर भले ही ब्लॉक कर दे लेकिन जनता उनकी नाकामियों को जमीनी स्तर पर ले जायेंगे।
सोशल साइटो पर ब्लॉक करके छुपायेंगे नाकामियां-
जालोर विधायक अमृता मेघवाल के विरोध में हर सोशल साइटो पर विरोध हो रहा है। जनता जब विधायक की नाकामियों को उजागर करते है तो विधायक पति बाबूलाल उनको ब्लॉक कर देता है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर विधायक पति महोदय आपकी नाकामियां छुपाने के लिए सोशल प्लेटफॉर्मो पर कितने लोगो को ब्लॉक करते रहेंगे। आखिर आपकी नाकामियों के चलते चुनावो में जनता के जबाव से आपकी चारी मनोकामनाए धरी रह जायेगी।
आड़वाडा मामले को लेकर विरोध तेज-
जालोर जिले के आडवाड़ा ग्राम में दलितों पर किये प्राण घातक हमले को लेकर प्रदेश भर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से दोषियो पर कार्रवाई को लेकर मांग उठ रही है।
आडवाड़ा ग्रामीणों ने बताया हम निर्दोष-
आडवाड़ा ग्राम में महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दलित व सवर्णो के बीच हुए मामले को लेकर स्वर्ण समाज ने भी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि हम निर्दोष है दलितो के कुछ लोगो द्वारा हमे ग्रामवासियो को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे है।
Shame on you Amrita Meghwala MLA
ReplyDelete