चौहटन
ठाकुर प्रताप सिंह स्कूल अंग्रेजी माध्यम का वार्षिकोत्सव समारोह चोहटन विधायक तरुण राय कागा की मुख्य आतिथ्य और चोहटन बीईईओ केसरदान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कागा ने कहा कि शिक्षा से ही उन्नति का भविष्य संभव है। शिक्षा से ही समाज और देश के विकास में भागीदारी निभाई जा सकती है। शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारवान भी बने। अध्यक्ष केसरदान रतनू ने कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सुदृढ नींव मिल जाये तो निश्चित रूप से उनका भविष्य सुनहरा होगा। एबीईईओ युवराज कागा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता संभव है। कठोर परिश्रम से ही सफलता हासिल होती है। प्रधानाध्यापिका सुनीता निशाद ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रसुस्तियाँ दी। दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है, रंगीलो म्हारो ढोलना पर बच्चों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस में महात्मा गाँधी, सांता क्लॉज़ का अभिनय किया गया। बच्चो द्वारा कविता, फैशन शो के अलावा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में बच्चों को वर्ष भर की शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संत लालदास जी महाराज,प्रधानाचार्य रतनलाल सेठिया, लालाराम सेंवर, मालाणी कॉलेज प्रबंधक जगदीश बिश्नोई, उपरला सरपंच रामजीवन विश्नोई, सवाई भार्गव, नीतू राठौड़, प्रेरणा शर्मा, कैलाश राजपुरोहित, मोहन चारण, अमित जोशी, लक्ष्य सोनी उपस्थित थे। मंच का संचालन जोगेंद्र कुमार गोदारा धारासर ने किया।
Comments
Post a Comment