Skip to main content

शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी - कागा

चौहटन 
ठाकुर प्रताप सिंह स्कूल अंग्रेजी माध्यम का वार्षिकोत्सव समारोह चोहटन विधायक तरुण राय कागा की मुख्य आतिथ्य और चोहटन बीईईओ केसरदान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कागा ने कहा कि शिक्षा से ही उन्नति का भविष्य संभव है। शिक्षा से ही समाज और देश के विकास में भागीदारी निभाई जा सकती है। शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारवान भी बने। अध्यक्ष केसरदान रतनू ने कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सुदृढ नींव मिल जाये तो निश्चित रूप से उनका भविष्य सुनहरा होगा। एबीईईओ युवराज कागा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता संभव है। कठोर परिश्रम से ही सफलता हासिल होती है। प्रधानाध्यापिका सुनीता निशाद ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रसुस्तियाँ दी। दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है, रंगीलो म्हारो ढोलना पर बच्चों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस में महात्मा गाँधी, सांता क्लॉज़ का अभिनय किया गया। बच्चो द्वारा कविता, फैशन शो के अलावा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में बच्चों को वर्ष भर की शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संत लालदास जी महाराज,प्रधानाचार्य रतनलाल सेठिया, लालाराम सेंवर, मालाणी कॉलेज प्रबंधक जगदीश बिश्नोई, उपरला सरपंच रामजीवन विश्नोई, सवाई भार्गव, नीतू राठौड़, प्रेरणा शर्मा, कैलाश राजपुरोहित, मोहन चारण, अमित जोशी, लक्ष्य सोनी उपस्थित थे। मंच का संचालन जोगेंद्र कुमार गोदारा धारासर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

मेघवालों का गौरवशाली इतिहास यहाँ पढ़े

हमारा अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है । मेघवाल क्षत्रियोत्पन्न हिंदू-धर्म की एक जाति   नहीं   है बल्कि मेघवंश क्षत्रिय वंश रहा है ! हड़प्पा कालीन सभ्यता के उत्खनन में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हो चुके हैं कि मेघवाल ही पुराप्रागैतिहासिक काल में शासक(क्षत्रिय) थे !   विस्मित न हो , आर्यों नें उन्हें पराजित किया और उनके सब राजसी ठाट-बाट और वैभव छीन लिए । बुरा हो उन आर्यों का , जिन्होंने हमें क्षुद्र-वर्ण में धकेल दिया ! हमारी हीनता की जड़ें हमें हिंदू धर्म में विलीन करने की प्रक्रिया में सन्निहित रही है। इस प्रकार सर्वप्रथम मेघवाल ही क्षत्रिय थे ! मेघवालों के बाद ये तथाकथित ‘ क्षत्रिय ’ अस्तित्व में आए । चूँकि ‘ बाप ही बेटों से बड़ा और महान् होता है ’ अत: हमारे पूर्वज (वर्तमान सन्दर्भ मेंहम ) इन तथाकथित ‘ क्षत्रियों ’ से महान् माने जाएँगे ! अत: समस्त धर्म हमारे ही ‘ वंशजों ’ द्वारा उत्पन्न हुए हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं ! यदि कनिष्क वासुदेव ,  मिनांडर ,  भद्र मेघ ,  शिव मेघ , वासिठ मेघ आदि पुरातात्विक अभिलेखांकन व मुद्राएँ न मिलतीं ,  तो इतनी अत्यल्प ज...

वीर राजाराम कडेला का बलिदान दिवस आज

मारवाड़ का अमर शहीद "मेघवीर "राजाराम जी कडेला मेघवाल पिता मोहणसी जी व माता का नाम केसर जिन्होंने 12 मई 1459 वार शनिवार जोधपुर किले की नींव मे बलिदान दिया| " दियो ब-ितसो राजाराम ,जद मण्डियो मेहराण | उचनीत रै कारणै, ना राख्यो नाम निशाण || ना राख्यो नाम निशाण, जोधाणो बेरंग लागे | ना छतरी ना मूरत ज्यारी, गढ मेहराणे आगे || रणबेंका राठोेैड क्यू , भूल्या थे अहसाण | दियो ब-तीसो राजाराम, जद मण्डियो मेहराण || शेर नर राजाराम मेघवाल भी जोधपुर नरेशो के हित के लिए बलिदान हो गए थे !मोर की पुंछ के आकर !वाले जोधपुर किले की नीव जब सिंध के ब्राह्मण ज्योतिषी गनपत ने राव जोधाजी के हाथ से वि ० स० 1516 में रखवाई गई तब उस नीव में मेघवंशी राजाराम जेठ सुदी 11 शनिवार (इ ० सन 1459 दिनाक 12 मई ) को जीवित चुने गए क्यों की राजपूतो में यह एक विश्वास चला आ रहा था की यदि किले की नीव में कोई जीवित पुरुष गाडा जाये तो वह किला उनके बनाने वालो के अधिकार में सदा अभय रहेगा !इसी विचार से किले की नीव में राजाराम (राजिया )गोत्र कडेला मेघवंशी को जीवित गाडा गया था ! उसके उअपर खजाना और नक्कार खा...

रिख रामदेव इतिहास के आईने से

बाबा रामदेव के लोक साहित्य मे हुऐ भक्त कवियों के तिथिक्रम / समयकाल /अन्तराल को देखियै - जिनके पृणित लोक साहित्य - कथा वाणी /भजन / सायल / महिमा इत्यादी को मुख्य आधार मानकर सैकड़ों साहित्यकार "बाबा रामदेव का इतिहास ओर साहित्य" उजागर करतै जा रहै है --- क्या वे प्रमाण साहित्य पूर्ण है- - न्याय के तराजु मे ? (1) बाबा रामदेव के समकालीन विक्रम सॅवत 14 वी शताब्दी मे ऐसा कोई भक्त कवि नही देखने को मिलता है - जिसके पृणित भजनो मे बाबा रामदेव का कोई इतिहास उजागर होता हो । केवल धारु जी मेघवाल ओर बाई रुपादे का समकालीन लोकसाहित्य जरुर है मगर उसमें बाबा रामदेव के इतिहास की पुर्ण जानकारी नही देखने को मिलती है (2) बाबा रामदेव के समकालीन किसी भी राव भाट चारण इत्यादी कवि ने उनकी कोई महिमा बखान नही की । (3)विक्रम सॅवत 14वी शताब्दी से लेकर 17वी तक कोई ऐसा कोई भक्त कवि इतिहास मे नही देखनै को मिलता है जिन्होंने बाबा रामदेव की कोई महिमा व इतिहास बखाण किया हो । _______________________________________ 17वी शताब्दी के बाद देखो ~ 1722 मे सिद्ध राजुसिह तॅवर हुऐ - मगर उनके भजन बहुत कम है 1729 मे क...