चौहटन
वांकल जीवरक्षा सेवा समिति द्वारा परिंडा अभियान के द्वितीय चरण में बुधवार को कस्बे में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए ।
विधायक निवास पर चौहटन विधायक तरुण राय कागा ने परिंडे में जल भर कर सेवा समिति की अभियान की प्रशंसा की । उन्होंने इस मौके पर कहा कि मूक प्राणियों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है और सभी लोगों को अपने घर के आस पास परिंडा लगा कर पक्षियों की जान बचाने में सहयोग करे ।
वांकल जीव रक्षा सेवा समिति की तरफ से विधायक निवास,ग्राम पंचायत परिसर, कोर्ट परिसर, पुलिस उपअधीक्षक निवास , जलदाय विभाग परिसर सहित अन्य स्थानों पर परिंडे लगाए गए । परिंडा अभियान में दिग्विजय कागा, हंसराज सिंघवी,भजनलाल पंवार,विपिन भंसाली,हाजी खान,कमल सिंह राजपुरोहित, भजनलाल ढाका,प्रभाकर रॉय मौजूद रहे ।
वांकल जीवरक्षा सेवा समिति द्वारा परिंडा अभियान के द्वितीय चरण में बुधवार को कस्बे में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए ।
विधायक निवास पर चौहटन विधायक तरुण राय कागा ने परिंडे में जल भर कर सेवा समिति की अभियान की प्रशंसा की । उन्होंने इस मौके पर कहा कि मूक प्राणियों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है और सभी लोगों को अपने घर के आस पास परिंडा लगा कर पक्षियों की जान बचाने में सहयोग करे ।
वांकल जीव रक्षा सेवा समिति की तरफ से विधायक निवास,ग्राम पंचायत परिसर, कोर्ट परिसर, पुलिस उपअधीक्षक निवास , जलदाय विभाग परिसर सहित अन्य स्थानों पर परिंडे लगाए गए । परिंडा अभियान में दिग्विजय कागा, हंसराज सिंघवी,भजनलाल पंवार,विपिन भंसाली,हाजी खान,कमल सिंह राजपुरोहित, भजनलाल ढाका,प्रभाकर रॉय मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment