बाड़मेर. ।
शहर के ढाणी बाजार स्थित चंचलप्राग मठ के ब्रह्मलीन महंत चंचलनाथ महाराज की 34वीं बरसी हर्षोल्लास से मनाई गई।
इस दौरान सुबह आरती के बाद महंत शम्भूनाथ सैलानी के सान्निध्य में शोभायात्रा का आगाज हुआ। अग्रिम पंक्ति में डीजे की धूम पर थिरकते युवा चंचलनाथ महराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद जिलेभर से आई महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर हरिजस व भजनों की सरिता बहा रही थी। इसके बाद धर्म ध्वजा के साथ घोड़ी पर सवार रामसर से आए मोहननाथ शामिल थे। रथ पर चंचलनाथ महाराज की प्रतिमा विराजित रही। साथ ही भजन मंडलियां आकर्षण का केन्द्र रही।
इन मार्गों से गूजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा चंचलप्राग मठ से रवाना होकर जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सदर बाजार, गांधी चौक, पुलिस कोतवाली,
अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक, चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर, गंगा मैया मंदिर, हमीरपुरा, प्रतापजी की प्रोल होते हुए पुन: चंचल प्राग मठ पहुंची।
इन्होने भी किया स्वागत
श्री चंचल नाथ जी की 34 वी बरसी पर बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका जी मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम जी मेघवाल, पूर्व जिलाधयक्ष भाजपा आदुराम जी मेघवाल, भीमराज कड़ेला, पार्षद सोहनलाल मंसुरिया,पोकरलाल कड़ेला, जगदिश प्रशाद कड़ेला, मूलाराम जी पूनड़, नारायणसिंह मेघवाल पार्षद तरूण सोनी , हरीशजी मेघवाल ,रंजित मेघवाल, खेतेश कोचरा, ओर अन्य सभी ने मिलकर महंत श्री शंभूनाथ जी शैलानी का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
शहर के ढाणी बाजार स्थित चंचलप्राग मठ के ब्रह्मलीन महंत चंचलनाथ महाराज की 34वीं बरसी हर्षोल्लास से मनाई गई।
इस दौरान सुबह आरती के बाद महंत शम्भूनाथ सैलानी के सान्निध्य में शोभायात्रा का आगाज हुआ। अग्रिम पंक्ति में डीजे की धूम पर थिरकते युवा चंचलनाथ महराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद जिलेभर से आई महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर हरिजस व भजनों की सरिता बहा रही थी। इसके बाद धर्म ध्वजा के साथ घोड़ी पर सवार रामसर से आए मोहननाथ शामिल थे। रथ पर चंचलनाथ महाराज की प्रतिमा विराजित रही। साथ ही भजन मंडलियां आकर्षण का केन्द्र रही।
इन मार्गों से गूजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा चंचलप्राग मठ से रवाना होकर जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सदर बाजार, गांधी चौक, पुलिस कोतवाली,
अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक, चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर, गंगा मैया मंदिर, हमीरपुरा, प्रतापजी की प्रोल होते हुए पुन: चंचल प्राग मठ पहुंची।
इन्होने भी किया स्वागत
श्री चंचल नाथ जी की 34 वी बरसी पर बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका जी मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम जी मेघवाल, पूर्व जिलाधयक्ष भाजपा आदुराम जी मेघवाल, भीमराज कड़ेला, पार्षद सोहनलाल मंसुरिया,पोकरलाल कड़ेला, जगदिश प्रशाद कड़ेला, मूलाराम जी पूनड़, नारायणसिंह मेघवाल पार्षद तरूण सोनी , हरीशजी मेघवाल ,रंजित मेघवाल, खेतेश कोचरा, ओर अन्य सभी ने मिलकर महंत श्री शंभूनाथ जी शैलानी का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
आदेश बाप जी
ReplyDelete