आये थे
काउंसलिंग करवाने और दे दिया जीवनदान
बाड़मेर जिले के
राजकीय महाविद्यालय के एक व्याख्याता जो अपनी पत्नी की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012
की काउंसलिंग करवाने पंचायत समिति सभागार बाड़मेर में आये हुए थे. राजकीय
चिकित्सालय बाड़मेर में एक महीला को अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण एबी नेगेटिव रक्त
चढ़ाने की जरुरत पड़ी. काफी मशक्कत करने के बाद भी यह रक्त मिलना मुश्किल हो रहा था.
अंत में ब्लड बैंक वालों ने बाड़मेर रक्तदाता समूह से संपर्क करने की सलाह दी.
भूराराम सारण ने समूह संचालक से संपर्क किया. समूह संचालक ने जैसे ही व्याख्याता
बाबु लाल मेघवाल को मरीज की स्तिथी बताई तो वे तुरंत तैयार हो गये. अपनी पत्नी को
काउंसलिंग में छोड़ मेघवाल रक्तदान को आये.
मेघवाल व्याख्याता
है और उन्होंने जीवन का अनुभव करवा दिया. जाते जाते एक शिक्षा दे गये की जीवन अनमोल
है, जितनी हो सके हर किसी की मदद करनी चाहिए.
Comments
Post a Comment