सीमावर्तीगांव बीढानियों की ढाणी स्थित मेघवाल बस्ती में 500 घर आजादी के बाद से पेयजल संकट से जूझ रहे थे। पीएचईडी द्वारा निर्मित ओपनवैल का लोकार्पण मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक तरुणराय कागा ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। क्षेत्र की प्रमुख पानी की समस्या के समाधान को लेकर विधानसभा में लगातार आवाज उठाता रहा हूं। नर्मदा नहर को यहां लाना जरुरी था इसलिए विधानसभा में पुरजोर पैरवी कर आवश्यक बजट मंजूर करवाया। कार्यक्रम अध्यक्ष सहायक अभियंता जयरामदास वनल ने कहा कि जल है तो जीवन है। हम कोशिश कर रहे हैं कि आमजन की जलापूर्ति की अपेक्षा पर खरा उतरें। कार्यक्रम में कोमल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य भीमाराम कोड़ेचा समेत अन्य उपस्थित थे।
सीमावर्तीगांव बीढानियों की ढाणी स्थित मेघवाल बस्ती में 500 घर आजादी के बाद से पेयजल संकट से जूझ रहे थे। पीएचईडी द्वारा निर्मित ओपनवैल का लोकार्पण मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक तरुणराय कागा ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। क्षेत्र की प्रमुख पानी की समस्या के समाधान को लेकर विधानसभा में लगातार आवाज उठाता रहा हूं। नर्मदा नहर को यहां लाना जरुरी था इसलिए विधानसभा में पुरजोर पैरवी कर आवश्यक बजट मंजूर करवाया। कार्यक्रम अध्यक्ष सहायक अभियंता जयरामदास वनल ने कहा कि जल है तो जीवन है। हम कोशिश कर रहे हैं कि आमजन की जलापूर्ति की अपेक्षा पर खरा उतरें। कार्यक्रम में कोमल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य भीमाराम कोड़ेचा समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment