आदियोगी, श्री प्राग मठ बाड़मेर के महान तपस्वी सिध्द योगीराज ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री चंचलनाथजी महाराज की चौतीसवी वरसी दो दिवसीय मेला मंगलवार दिनांक 02 मई को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर दूर दूर से कई संत महापुरुष, महंत, विद्वान, भजनोपदेशक एवं अनेक भजन मंडलिया व सेवक पधारेंगे।
मंगलवार प्रातः 11.30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रात्री जागरण, संतवाणी, प्रवचन भजन कीर्तन होगा।
बुधवार 03 मई प्रातः 09.30 बजे समाधी पूजन, भोग के बाद लंगर प्रसाद और विदाई एवम समारोह सम्पन्न होगा।।
Comments
Post a Comment