Skip to main content

एक शिक्षक की मेहनत से अनुकरणीय बना यह विद्यालय

शिव ब्लॉक के ग्राम पंचायत नागड़दा के राजस्व ग्राम  निंबलानाडा का एक मॉडल विद्यालय नेशनल हाईवे NH 15 से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। इस ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नीम्बलानाडा में एक ऐसा भी विद्यालय है जिसका सभी को अनुसरण करने की जरूरत है।

इसकी स्थापना 1995 में हुई थी यह विद्यालय पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्थापित है इस राजस्व गांव में 90% अल्पसंख्यक जाति के लोग निवास करते हैं यह ग्राम सुख सुविधाओं से वंचित है। यहां पर विद्यालय तक डामरीकृत सड़क है लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यह ग्राम पानी एवं विद्युत से वंचित है। इस विद्यालय  में 1995 से लेकर वर्तमान तक नामांकन की स्थिति लगभग 80 से 90 के करीब है और उनमें बालिकाओं की संख्या ज्यादा है परंतु उनको पढ़ाने के लिए कई सालों से एकल अध्यापक की व्यवस्था है। इस विद्यालय में 2012 से वर्तमान तक एकल शिक्षक कार्यरत है।
विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष और एक कार्यालय कक्ष बना हुआ है और विद्यालय विद्युतीकृत है विद्यालय के अंदर लगभग 30 पेड़ पौधे लगे हुए राज्य सरकार के नियमानुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था है परंतु यह मात्र एकल शिक्षक के भरोसे है और यहां शिक्षक के 3 पद स्वीकृत होने के बावजूद एकल अध्यापक कार्यरत है। विद्यालय के अंदर पानी का टाका बना हुआ है नल कनेक्शन भी है लेकिन पानी की सप्लाई अनियमित है। 2012 की भर्ती से पहले इस विद्यालय में एक अध्यापक कार्यरत थे मगर वह भी प्रतिनियुक्ति पर।  2012 की भर्ती के तहत विद्यालय में एक अध्यापक लगाया गया उनके लगने के बाद प्रतिनियुक्त अध्यापक अपने मूल स्थान कर चले गए और उसके बाद लगातार यह विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है। यह विद्यालय विपरीत संसाधनों, परिस्थितियों, अभाव के बावजूद भी एक अध्यापक के दिली प्रयासों से अच्छी प्रगति कर रहा है।इसमें हर साल छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा होती है इस विद्यालय में हर वर्ष लगभग 15 से 20 बच्चे 5वी उत्तीर्ण करके निकलते हैं, लेकिन 3 किलोमीटर के दायरे के अंदर कोई उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं है इसलिए यहां से निकलने वाली छात्राए विद्यालय छोड़ देती है तथा आगे भी उनकी पढ़ाई छूट जाती है। क्योंकि उनके अभिभावक उनको आगे भेजने में असमर्थ है।

आवश्यकता
अगर विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में  क्रमोन्नत होता है तो यहां का नामांकन 150 से 200 तक पहुंच सकता है और यहां के बच्चों का भविष्य सुधर सकता है। इस विद्यालय की स्थिति बहुत अच्छी है,भवन वगैरह की स्थिति भी शानदार है। यहां के शिक्षक द्वारा बहुत अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। इस साल विद्यालय के अंदर कार्यरत अध्यापक द्वारा विद्यालय का बहुत ही अच्छा रंग रोगन करवाया गया है जिसके अंदर विद्यालय में बाला कक्ष तैयार करवाया गया है, विद्यालय के बाहर का सारा रंग रोगन किया गया है अंदर बरामदे के अंदर स्लोगन लिखे गए हैं। कक्षा कक्ष को अलग-अलग महापुरुषों के नाम दिए गए हैं। यहां पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक शानदार लोगो बनाया हुआ है और एक कदम स्वच्छता की ओर का भी एक बहुत ही अच्छा लोगो बनाया गया है जो वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया है। विद्यालय के बरामदे के अंदर राष्ट्रगीत प्रतिज्ञा आदि लिखे हुए है  सर्वशिक्षा अभियान का भी लोगो बनाया हुआ है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर तंबाकू निषेध क्षेत्र की चेतावनी  लिखी हुई है और बीएलओ का विवरण भी लिखा गया है। कुल मिलाकर विद्यालय बहुत ही शानदार स्थिति में है और एक मॉडल विद्यालय की तर्ज पर है जिसका बाकी सभी विद्यालयों को अनुसरण करने की जरूरत है।

 वर्तमान कार्यरत शिक्षक के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है बहुत ही अच्छी पहल है परंतु इस विद्यालय को सबसे बड़ी जरूरत है उच्च प्राथमिक मे क्रमोन्नत की और दूसरी बात है  स्टाफ लगवाने की। इस गांव के लगभग सभी लोग किसान है और खेती और मजदूरी करते हैं इस गांव में दानदाताओं की भामाशाह की कोई कमी नहीं है यहां के लोग हर संभव विद्यालय में मदद करते हैं हर राष्ट्रीय पर्व पर अपनी सुविधानुसार सहायता करते हैं। हाल ही 26 जनवरी को यहां के स्थानीय भामाशाहों द्वारा विद्यालय सुविधा हेतु लगभग 15000 का सहयोग किया गया। जिससे इस विद्यालय में एक माइक सेट, कंप्यूटर टेबल, एक डायस, दो छोटे-छोटे बोर्ड जिसमें एक प्रधानाध्यापक विवरण और दूसरी पर भामाशाह सूची अंकित है।

 यह विद्यालय पहले से ही विद्युतीकृत है जो भी भामाशाहो द्वारा किया गया है। इस विद्यालय में हर वर्ष अध्यापक द्वारा कक्षा 5 का विदाई समारोह भी रखा जाता है और विभिन्न महापुरुषों की जयंतियां और भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष दिवस मनाए जाते हैं और वर्तमान में अभी 27 अप्रैल को इस विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कक्षा 5वी आशीर्वाद समारोह और भामाशाह सम्मान समारोह और प्रवेशोत्सव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे खुमान सिंह जी सोढा उपाध्यक्ष भाजपा अध्यक्षता  p e e o नागड़दा और विशिष्ट अतिथि के रुप में भवानी सिंह जी राठौड़ पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह जी राठौड़ पंचायत समिति सदस्य भवानी सिंह जी व्याख्याता नागड़दा पुरुषोत्तम जी खत्री भाजपा ब्लाक अध्यक्ष शिव l

 जानिए मेहनतकश और दृढ़ निश्चयी शिक्षक के बारे में...

विद्यालय में 2012 की भर्ती के तहत डूंगराराम सेजू  शिक्षक की नियुक्ति की गई एक है। सेजू ग्राम पंचायत निम्बला के रहने वाले है। एक शिक्षक के नाते इनके द्वारा किये गए काम सराहनीय है, जिससे सभी शिक्षकों को सीख लेनी चाहिये।

Comments

  1. I proud of you my big brother n teacher ji keep progressing and care of your school and your students.
    God bless you!!
    ������

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेघवालों का गौरवशाली इतिहास यहाँ पढ़े

हमारा अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है । मेघवाल क्षत्रियोत्पन्न हिंदू-धर्म की एक जाति   नहीं   है बल्कि मेघवंश क्षत्रिय वंश रहा है ! हड़प्पा कालीन सभ्यता के उत्खनन में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हो चुके हैं कि मेघवाल ही पुराप्रागैतिहासिक काल में शासक(क्षत्रिय) थे !   विस्मित न हो , आर्यों नें उन्हें पराजित किया और उनके सब राजसी ठाट-बाट और वैभव छीन लिए । बुरा हो उन आर्यों का , जिन्होंने हमें क्षुद्र-वर्ण में धकेल दिया ! हमारी हीनता की जड़ें हमें हिंदू धर्म में विलीन करने की प्रक्रिया में सन्निहित रही है। इस प्रकार सर्वप्रथम मेघवाल ही क्षत्रिय थे ! मेघवालों के बाद ये तथाकथित ‘ क्षत्रिय ’ अस्तित्व में आए । चूँकि ‘ बाप ही बेटों से बड़ा और महान् होता है ’ अत: हमारे पूर्वज (वर्तमान सन्दर्भ मेंहम ) इन तथाकथित ‘ क्षत्रियों ’ से महान् माने जाएँगे ! अत: समस्त धर्म हमारे ही ‘ वंशजों ’ द्वारा उत्पन्न हुए हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं ! यदि कनिष्क वासुदेव ,  मिनांडर ,  भद्र मेघ ,  शिव मेघ , वासिठ मेघ आदि पुरातात्विक अभिलेखांकन व मुद्राएँ न मिलतीं ,  तो इतनी अत्यल्प ज...

वीर राजाराम कडेला का बलिदान दिवस आज

मारवाड़ का अमर शहीद "मेघवीर "राजाराम जी कडेला मेघवाल पिता मोहणसी जी व माता का नाम केसर जिन्होंने 12 मई 1459 वार शनिवार जोधपुर किले की नींव मे बलिदान दिया| " दियो ब-ितसो राजाराम ,जद मण्डियो मेहराण | उचनीत रै कारणै, ना राख्यो नाम निशाण || ना राख्यो नाम निशाण, जोधाणो बेरंग लागे | ना छतरी ना मूरत ज्यारी, गढ मेहराणे आगे || रणबेंका राठोेैड क्यू , भूल्या थे अहसाण | दियो ब-तीसो राजाराम, जद मण्डियो मेहराण || शेर नर राजाराम मेघवाल भी जोधपुर नरेशो के हित के लिए बलिदान हो गए थे !मोर की पुंछ के आकर !वाले जोधपुर किले की नीव जब सिंध के ब्राह्मण ज्योतिषी गनपत ने राव जोधाजी के हाथ से वि ० स० 1516 में रखवाई गई तब उस नीव में मेघवंशी राजाराम जेठ सुदी 11 शनिवार (इ ० सन 1459 दिनाक 12 मई ) को जीवित चुने गए क्यों की राजपूतो में यह एक विश्वास चला आ रहा था की यदि किले की नीव में कोई जीवित पुरुष गाडा जाये तो वह किला उनके बनाने वालो के अधिकार में सदा अभय रहेगा !इसी विचार से किले की नीव में राजाराम (राजिया )गोत्र कडेला मेघवंशी को जीवित गाडा गया था ! उसके उअपर खजाना और नक्कार खा...

रिख रामदेव इतिहास के आईने से

बाबा रामदेव के लोक साहित्य मे हुऐ भक्त कवियों के तिथिक्रम / समयकाल /अन्तराल को देखियै - जिनके पृणित लोक साहित्य - कथा वाणी /भजन / सायल / महिमा इत्यादी को मुख्य आधार मानकर सैकड़ों साहित्यकार "बाबा रामदेव का इतिहास ओर साहित्य" उजागर करतै जा रहै है --- क्या वे प्रमाण साहित्य पूर्ण है- - न्याय के तराजु मे ? (1) बाबा रामदेव के समकालीन विक्रम सॅवत 14 वी शताब्दी मे ऐसा कोई भक्त कवि नही देखने को मिलता है - जिसके पृणित भजनो मे बाबा रामदेव का कोई इतिहास उजागर होता हो । केवल धारु जी मेघवाल ओर बाई रुपादे का समकालीन लोकसाहित्य जरुर है मगर उसमें बाबा रामदेव के इतिहास की पुर्ण जानकारी नही देखने को मिलती है (2) बाबा रामदेव के समकालीन किसी भी राव भाट चारण इत्यादी कवि ने उनकी कोई महिमा बखान नही की । (3)विक्रम सॅवत 14वी शताब्दी से लेकर 17वी तक कोई ऐसा कोई भक्त कवि इतिहास मे नही देखनै को मिलता है जिन्होंने बाबा रामदेव की कोई महिमा व इतिहास बखाण किया हो । _______________________________________ 17वी शताब्दी के बाद देखो ~ 1722 मे सिद्ध राजुसिह तॅवर हुऐ - मगर उनके भजन बहुत कम है 1729 मे क...