डॉ देवेंद्र कुमार भाटिया हुए सेवानिवर्त, डॉक्टर्स ने दी विदाई
डॉ भाटिया जी का डॉक्टर्स ने माला पहनाकर व गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय के निवर्तमान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भाटिया अपनी राजकीय सेवाओं से आज सेवानिवर्त हो गए। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा औपचारिक रूप से डॉ भाटिया सर को मालाएं पहनाकर व गुलाल लगाकर विदाई की रस्म अदा की। अस्पताल परिवार की ओर से डॉ भाटिया जी का विदाई समारोह आगामी तारीख को विधिवत आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ बी एल मसूरिया, डॉ हरीश चौहान, डॉ दिनेश परमार, डॉ संजीव मित्तल, डॉ हनुमान चौधरी, डॉ गोपाल चौधरी, डॉ जगराम मीणा, डॉ राजीव जैन, डॉ अनिल सेठिया, डॉ महिपाल चौधरी, डॉ शालू परिहार, डॉ सुरेन्द्र सिंह चौधरी, डॉ महेंद्र कुमार चौधरी, डॉ सीमा मित्तल, डॉ सुरेन्द्र बाहरी, डॉ बीएल सोनी, डॉ जसराज बोहरा, डॉ लोकेंद्र सिंह, डॉ भानुप्रताप, डॉ रामजीवन विश्नोई, डॉ कपिल जैन, डॉ हिम्मत देथा सहित समस्त उपस्थित डॉक्टर्स व नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल जी पूनड़, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, कौंसलर नरेंद्र कुमार ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भाटिया को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर विदाई दी। वहीं कई डॉक्टर्स ने गले मिलकर व आशीर्वाद लेकर डॉ भाटिया जी के सुखद जीवन और उत्तरोत्तर कामयाबी की कामना की।
ततपश्चात डॉ भाटिया जी राजकीय चिकित्सालय के गायनिक, जेरेटिक, सीसीयू, मेल, फीमेल, मेल सर्जिकल, फीमेल सर्जिकल, एफबीएनसी, शिशु विभाग, पोस्ट ऑपरेटिव, बर्न, आपातकालीन, नर्सिंग अधीक्षक कक्ष इत्यादि विभागों में जाकर समस्त नर्सिंग कार्मिकों से मिले। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने उन्हें विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
डॉ भाटिया जी का डॉक्टर्स ने माला पहनाकर व गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय के निवर्तमान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भाटिया अपनी राजकीय सेवाओं से आज सेवानिवर्त हो गए। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा औपचारिक रूप से डॉ भाटिया सर को मालाएं पहनाकर व गुलाल लगाकर विदाई की रस्म अदा की। अस्पताल परिवार की ओर से डॉ भाटिया जी का विदाई समारोह आगामी तारीख को विधिवत आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ बी एल मसूरिया, डॉ हरीश चौहान, डॉ दिनेश परमार, डॉ संजीव मित्तल, डॉ हनुमान चौधरी, डॉ गोपाल चौधरी, डॉ जगराम मीणा, डॉ राजीव जैन, डॉ अनिल सेठिया, डॉ महिपाल चौधरी, डॉ शालू परिहार, डॉ सुरेन्द्र सिंह चौधरी, डॉ महेंद्र कुमार चौधरी, डॉ सीमा मित्तल, डॉ सुरेन्द्र बाहरी, डॉ बीएल सोनी, डॉ जसराज बोहरा, डॉ लोकेंद्र सिंह, डॉ भानुप्रताप, डॉ रामजीवन विश्नोई, डॉ कपिल जैन, डॉ हिम्मत देथा सहित समस्त उपस्थित डॉक्टर्स व नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल जी पूनड़, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, कौंसलर नरेंद्र कुमार ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार भाटिया को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर विदाई दी। वहीं कई डॉक्टर्स ने गले मिलकर व आशीर्वाद लेकर डॉ भाटिया जी के सुखद जीवन और उत्तरोत्तर कामयाबी की कामना की।
ततपश्चात डॉ भाटिया जी राजकीय चिकित्सालय के गायनिक, जेरेटिक, सीसीयू, मेल, फीमेल, मेल सर्जिकल, फीमेल सर्जिकल, एफबीएनसी, शिशु विभाग, पोस्ट ऑपरेटिव, बर्न, आपातकालीन, नर्सिंग अधीक्षक कक्ष इत्यादि विभागों में जाकर समस्त नर्सिंग कार्मिकों से मिले। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने उन्हें विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment