राजस्थान में जहां एक तरफ़ भ्रूण हत्यायें कम होने का नाम नही ले रही है, हम कह सकते है कि आज भी लोग बेटियाँ को कलंक मानते है और जन्म से पहले ही बेटियां मौत के घाट उतार दी जाती है।
वही दूसरी तरफ़ जयपुर की सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की एक शख्स ऐसी भी है जो बेटियों के नाम पर गर्व है। छात्रा अनु मेघवाल।
अनु समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन तो कर ही रही है साथ ही राजनीति मे भी योगदान दे रही है। मेघवाल का कहना है की बेटी एक देवी का रुप होती है, हमे बेटियों की पूजा करनी चाहिये। यदि समाज मे नारियों की इज्जत होगी तो समाज का उत्थान होगा और समाज मे नारियों का मनोबल बढेगा। क्योंकी आजाद हिंदुस्तान मे समानता का अधिकार है इस कारण हम बेटियों को डरना नही है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों का सामना करना होगा।
अनु अपने परिवार और मित्रों को आदर्श मानती है तथा राजनीति मे जाने के लिये तथा शिक्षा के लिये बहूत प्रेरित करती है। गरीबो की सेवा करना मुख्य आधार मानती है।
अनु बीस साल है और मेघवाल समाज की युवा चेहरा है। इन्होने सरकारी कॉलेज से एम.बी.बी.एस किया है। अनु अपने ट्वीटर,फेसबुक, इन्स्टोग्राम, यू-ट्यूब आदि सोशियल अकाउंट पर भी सक्रिय है।वर्तमान मे जयपुर के सबसे बड़े महाविद्यालय सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष पद पर है और अभी नई दिल्ली मे सरकारी चिकित्सक पद पर इनका चयन हुआ है।
-Edited- Navratn Mandsuiyas blog wall
वही दूसरी तरफ़ जयपुर की सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की एक शख्स ऐसी भी है जो बेटियों के नाम पर गर्व है। छात्रा अनु मेघवाल।
अनु समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन तो कर ही रही है साथ ही राजनीति मे भी योगदान दे रही है। मेघवाल का कहना है की बेटी एक देवी का रुप होती है, हमे बेटियों की पूजा करनी चाहिये। यदि समाज मे नारियों की इज्जत होगी तो समाज का उत्थान होगा और समाज मे नारियों का मनोबल बढेगा। क्योंकी आजाद हिंदुस्तान मे समानता का अधिकार है इस कारण हम बेटियों को डरना नही है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों का सामना करना होगा।
अनु अपने परिवार और मित्रों को आदर्श मानती है तथा राजनीति मे जाने के लिये तथा शिक्षा के लिये बहूत प्रेरित करती है। गरीबो की सेवा करना मुख्य आधार मानती है।
अनु बीस साल है और मेघवाल समाज की युवा चेहरा है। इन्होने सरकारी कॉलेज से एम.बी.बी.एस किया है। अनु अपने ट्वीटर,फेसबुक, इन्स्टोग्राम, यू-ट्यूब आदि सोशियल अकाउंट पर भी सक्रिय है।वर्तमान मे जयपुर के सबसे बड़े महाविद्यालय सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष पद पर है और अभी नई दिल्ली मे सरकारी चिकित्सक पद पर इनका चयन हुआ है।
-Edited- Navratn Mandsuiyas blog wall
Congratulations to Anu Meghwal.
ReplyDelete