Skip to main content

अजमेर का पुराना नाम अजमेघ

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की पूर्वी
राजपुताना की रपोर्ट में भी अजमेर के मेघो के बारे में
बहुत ही महत्वपूर्ण विश्लेषण है। इस सीरिज के
वॉल्यूम 6 में बताया गया है कि मेग यहाँ के आदि-
निवासी है और उनकी सघन बस्तियों के कारण ही
इसका यह नाम पड़ा। संदर्भित मूल पाठ प्रष्ट 8 पर
निम्म्नवत है- "The name of Ajmer might also
otherwise have been derived from the Meg's,
or ..the original inhabitants of Ajmer, the
south of Marwar"
इसी पैरा में उन्हें यानि मेगो को अरावली के मग
जातीय लोगों से भिन्न बताया है। देखे- "Meg's---
who I think, must be considered as a distinct
people from mags or magma of the aravalli."
Ref: ASI report---Eastern Rajputana in 1871-72
and 1873-74 by A. C. L Carlleyle ed A
Cunningham.
इसी रिपोट में आगे जयपुर के पास स्थित आमेर के
नामकरण और उनकी स्थापना के बारे में जिक्र है। यह
मत रखा है कि आमेर अम्बरिख नेर कहलाता था। इसके
मालिक meg थे। वह यह भी लिखता है कि हमारे
द्वारा मेग( मेग ) को मेर(mer) लिखना गलत है। ये
लोग meg ही थे। "on the origion of Amer----
Ambarikhnera-----I believe consider --Megs---
and that the name of Mer,or Hair is an
incorrect term invented by ourselves."page-11
इसी पुस्तक में गांवों/शहरों के नामों में लगे मेर और नेर
शब्दों पर अच्छा खासा विवेचन किया गया है। अज
+मेर में लगे अज शब्द को अजय शब्द से निकला हुआ
नहीं माना गया और न ही अज(बकरी) शब्द से। मेर
का अर्थ पर्वत या पहाड़ होता है और इस प्रकार
लोग पहाड़ पर बसा शहर कह देते है। इसे गलत करार देते
हुए अज यानि दादा या पूर्वज के अर्थ को लिया
गया और मेर को मेघ लिया गया। इस प्रकार इस शहर
का पुराना नाम अजमेघ था। जो धीरे धीरे बाद में
अजमेर हो गया। वस्तुतः यहाँ मेघों की पुराणी
आबादी और आधिपत्य के कारण ही इसका नाम
अजमे र पड़ा।
मैंने अपनी एक पोस्ट में प्रिथ्विराजविजय महाकाव्य
का एक श्लोक उद्धृत किया था। इसे उससे मिलाये।
बात समझ में आ जाएगी।
दूसरा नेर शब्द का अर्थ आधिपत्य होता है। जैसे
बीका के आधिपत्य की जगह को बिकनेर---आदि।
अस्तु अम्बरिखनेर जो आमेर का पुराना नाम है, अर्थ
हुआ अम्बरिख के आधिपत्य की जगह। बाकी आप
जान लें।
इसी पुस्तक में गांवों/शहरों के नामों में लगे मेर और नेर
शब्दों पर अच्छा खासा विवेचन किया गया है। अज
+मेर में लगे अज शब्द को अजय शब्द से निकला हुआ
नहीं माना गया और न ही अज(बकरी) शब्द से। मेर
का अर्थ पर्वत या पहाड़ होता है और इस प्रकार
लोग पहाड़ पर बसा शहर कह देते है। इसे गलत करार देते
हुए अज यानि दादा या पूर्वज के अर्थ को लिया
गया और मेर को मेघ लिया गया। इस प्रकार इस शहर
का पुराना नाम अजमेघ था। जो धीरे धीरे बाद में
अजमेर हो गया। वस्तुतः यहाँ मेघों की पुराणी
आबादी और आधिपत्य के कारण ही इसका नाम
अजमेर पड़ा।
दूसरा नेर शब्द का अर्थ आधिपत्य होता है। जैसे
बीका के आधिपत्य की जगह को बिकनेर---आदि।
अस्तु अम्बरिखनेर जो आमेर का पुराना नाम है, अर्थ
हुआ अम्बरिख के आधिपत्य की जगह। बाकी आप
जान लें।

By_Ramsa Kadela 

Comments

Popular posts from this blog

मेघवालों का गौरवशाली इतिहास यहाँ पढ़े

हमारा अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है । मेघवाल क्षत्रियोत्पन्न हिंदू-धर्म की एक जाति   नहीं   है बल्कि मेघवंश क्षत्रिय वंश रहा है ! हड़प्पा कालीन सभ्यता के उत्खनन में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हो चुके हैं कि मेघवाल ही पुराप्रागैतिहासिक काल में शासक(क्षत्रिय) थे !   विस्मित न हो , आर्यों नें उन्हें पराजित किया और उनके सब राजसी ठाट-बाट और वैभव छीन लिए । बुरा हो उन आर्यों का , जिन्होंने हमें क्षुद्र-वर्ण में धकेल दिया ! हमारी हीनता की जड़ें हमें हिंदू धर्म में विलीन करने की प्रक्रिया में सन्निहित रही है। इस प्रकार सर्वप्रथम मेघवाल ही क्षत्रिय थे ! मेघवालों के बाद ये तथाकथित ‘ क्षत्रिय ’ अस्तित्व में आए । चूँकि ‘ बाप ही बेटों से बड़ा और महान् होता है ’ अत: हमारे पूर्वज (वर्तमान सन्दर्भ मेंहम ) इन तथाकथित ‘ क्षत्रियों ’ से महान् माने जाएँगे ! अत: समस्त धर्म हमारे ही ‘ वंशजों ’ द्वारा उत्पन्न हुए हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं ! यदि कनिष्क वासुदेव ,  मिनांडर ,  भद्र मेघ ,  शिव मेघ , वासिठ मेघ आदि पुरातात्विक अभिलेखांकन व मुद्राएँ न मिलतीं ,  तो इतनी अत्यल्प ज...

वीर राजाराम कडेला का बलिदान दिवस आज

मारवाड़ का अमर शहीद "मेघवीर "राजाराम जी कडेला मेघवाल पिता मोहणसी जी व माता का नाम केसर जिन्होंने 12 मई 1459 वार शनिवार जोधपुर किले की नींव मे बलिदान दिया| " दियो ब-ितसो राजाराम ,जद मण्डियो मेहराण | उचनीत रै कारणै, ना राख्यो नाम निशाण || ना राख्यो नाम निशाण, जोधाणो बेरंग लागे | ना छतरी ना मूरत ज्यारी, गढ मेहराणे आगे || रणबेंका राठोेैड क्यू , भूल्या थे अहसाण | दियो ब-तीसो राजाराम, जद मण्डियो मेहराण || शेर नर राजाराम मेघवाल भी जोधपुर नरेशो के हित के लिए बलिदान हो गए थे !मोर की पुंछ के आकर !वाले जोधपुर किले की नीव जब सिंध के ब्राह्मण ज्योतिषी गनपत ने राव जोधाजी के हाथ से वि ० स० 1516 में रखवाई गई तब उस नीव में मेघवंशी राजाराम जेठ सुदी 11 शनिवार (इ ० सन 1459 दिनाक 12 मई ) को जीवित चुने गए क्यों की राजपूतो में यह एक विश्वास चला आ रहा था की यदि किले की नीव में कोई जीवित पुरुष गाडा जाये तो वह किला उनके बनाने वालो के अधिकार में सदा अभय रहेगा !इसी विचार से किले की नीव में राजाराम (राजिया )गोत्र कडेला मेघवंशी को जीवित गाडा गया था ! उसके उअपर खजाना और नक्कार खा...

रिख रामदेव इतिहास के आईने से

बाबा रामदेव के लोक साहित्य मे हुऐ भक्त कवियों के तिथिक्रम / समयकाल /अन्तराल को देखियै - जिनके पृणित लोक साहित्य - कथा वाणी /भजन / सायल / महिमा इत्यादी को मुख्य आधार मानकर सैकड़ों साहित्यकार "बाबा रामदेव का इतिहास ओर साहित्य" उजागर करतै जा रहै है --- क्या वे प्रमाण साहित्य पूर्ण है- - न्याय के तराजु मे ? (1) बाबा रामदेव के समकालीन विक्रम सॅवत 14 वी शताब्दी मे ऐसा कोई भक्त कवि नही देखने को मिलता है - जिसके पृणित भजनो मे बाबा रामदेव का कोई इतिहास उजागर होता हो । केवल धारु जी मेघवाल ओर बाई रुपादे का समकालीन लोकसाहित्य जरुर है मगर उसमें बाबा रामदेव के इतिहास की पुर्ण जानकारी नही देखने को मिलती है (2) बाबा रामदेव के समकालीन किसी भी राव भाट चारण इत्यादी कवि ने उनकी कोई महिमा बखान नही की । (3)विक्रम सॅवत 14वी शताब्दी से लेकर 17वी तक कोई ऐसा कोई भक्त कवि इतिहास मे नही देखनै को मिलता है जिन्होंने बाबा रामदेव की कोई महिमा व इतिहास बखाण किया हो । _______________________________________ 17वी शताब्दी के बाद देखो ~ 1722 मे सिद्ध राजुसिह तॅवर हुऐ - मगर उनके भजन बहुत कम है 1729 मे क...