Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

ऐसे पिता को दिल से सलाम

ये है मासूम सोनिया। खुश है। विक्ट्री साइन बना रही हैं । यह विक्ट्री साइन है एक बेटी का अपने पिता के लिए लिंगानुपात के मामले में चुरु जिले की सबसे पिछड़ी तहसील राजगढ़ के गांव कालाना ताल के अनपढ़ कृष्ण मेघवाल ने आज उन तुच्छ मानसिकता वाले लोगों को आइना दिखाया है, जो बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं। कृष्ण एक दिहाड़ी मजदूर है, आज से 8 वर्ष पहले उसके घर में सोनिया का जन्म हुआ । बेटी के बड़ा होने पर पिता कृष्ण ने महसूस किया क़ि सोनिया सामान्य बच्चों की तरह ना तो खेल पाती है ,ना ही उसका विकास हो रहा है क्योंकि वह हृदय की जन्मजात बीमारी से ग्रसित थी।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के राजकीय विद्यालय कालना पहुँचने पर इस बच्ची को यह बीमारी होने का पता चला! इस बच्ची का 1.5 लाख का निःशुल्क ऑपरेशन rbsk में सम्भव था किन्तु जयपुर में प्रतीक्षा सूची लम्बी थी ,ऊपर से कृष्ण प्रतिदिन राजगढ़ आकर भवन निर्माण की दिहाड़ी करके अपना गुजारा करता था | परन्तु आज से 2 माह पूर्व ही कृष्ण ने ठान लिया कि वह बच्ची का तत्काल ऑपरेशन करवाकर ही रहेगा । तब मेरे निवेदन पर SDM राजगढ़ ने इस परिवार को भामाशाह स्वा...

मिशाल :- बिमला मेघवाल ने अस्पताल के लिए दान दे दी अपनी जमीन

शेखावाटी अंचली के कांवट कस्बे में एक महिला ने गरीबों के लिए अपनी जमीन दे दी। वजह उनका सही और अच्छी जगह इलाज होना। कस्बे की इस महिला को जब पीएचसी की जर्जर हालत के चलते यहां आ रहे मरीजों की हालत पता चली तो उनसे रहा न गया और उन्होंने अपनी पांच बीघा जमीन अस्पताल बनाने के लिए दे दी। कांवट के निकटवर्ती गांव भादवाड़ी निवासी गरीब परिवार की एक महिला ने सरकारी अस्पताल को अपनी 5 बीघा जमीन दान कर अनूठी मिसाल कायम की है। भादवाड़ी गांव में फिलहाल पीएचसी का संचालन हो रहा है। अस्पताल का भवन काफी जर्जर है , जहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं हैं। खासकर महिलाओं को प्रसव के लिए दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता है। अव्यवस्थाओं की वजह से रात में डॉक्टर भी अस्पताल में नहीं रुकते हैं। ईंट-भट्टों पर मजदूरी करता है परिवार 55 साल की बिमला देवी के चार बेटे व दो बेटियां हैं। इनके तीन बेटे दूसरे राज्यों में मार्बल का काम करते हैं। ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने वाली बिमला फिलहाल नरेगा में काम कर रही है।   हर किसी ने सराहा गरीबों की पीड़ा को देखते हुए मेघवाल समुदाय की बिमला देवी पत्नी जगदीश ...